समाचारफार्मेसी छात्रों ने हैण्ड वाश वितरित कर किया जागरूक

फार्मेसी छात्रों ने हैण्ड वाश वितरित कर किया जागरूक

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

फार्मेसी छात्रों ने हैण्ड वाश वितरित कर किया जागरूक

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के बीफार्म एवं डीफार्म के छात्र छात्राओं ने विश्व हैण्ड वाशिंग दिवस पर प्रदेश सरकार, प्रावधिक विश्विद्यालय एकेटीयू एवं प्रावधिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित जागरूकता प्रोग्राम के अंतर्गत इस वर्ष की थीम सभी के लिए हस्त स्वच्छता पर आयोजित पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध प्रतयोगिता में भाग लिया. एपेक्स कॉलेज के छात्र प्रांश दुबे, वेड प्रकाश, रवि मिश्र एवं सिद्धांत की टीम ने फैकल्टी राम मनोहर, अरविन्द, विशाल अग्रहरी एवं अनुराधा के निर्देशन पर ग्राम सतोहा, घोरावल के केपी पब्लिक स्कूल में युवाओं को हैण्ड वाश एवं मास्क वितरित करते हुए उन्हें हैण्ड वाश के उचित तरीके एवं संक्रमण से बचने के लिए इसकी महत्ता एवं रोकथाम के प्रति युवाओं को जागरूक किया. इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुनील मिस्त्री ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में हमें कोविड संक्रमण से बचाव हेतु हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हाथों के सम्पर्क से ही संक्रमण सबसे अधिक फैलता है.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं