समाचारफूलों की खेती से अच्छी आमदनी - डॉक्टर संजीत कुमार

फूलों की खेती से अच्छी आमदनी – डॉक्टर संजीत कुमार

पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता 9453 821310,
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्वविधालय कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर, वाराणसी पर, 35 प्रवासी मजदूरों के तीन दिवसीय “फूलों की खेती द्वारा उधमिता विकास” विषयक व्यवसायिक प्रशिक्षण दिनांक 27 जुलाई 2020 से चल रहा है। जिसके दूसरे दिन के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार ने केंद्र पर आये प्रवासी मजदूरों का स्वागत कर दैनिक जीवन मे फूलों का महत्व बताते हुए, फूलों की खेती आधारित व्यवसाय के शुरुआत करने की सलाह देते हुए बताया कि कोई भी शहरी या ग्रामीण महिला व पुरुष फूलो की खेती करके फूलों के व्यवसाय को आरंभ कर अच्छी आय कमा सकते है तथा अपना रोजगार स्थापित कर सकते है।
साथ ही साथ उन्होंने कोविड 19 के चलते सभी प्रतिभागियो को सरकार द्वारा समय समय पर दिये जा रहे निर्देशों का पालन करने की सलाह दी, साफ सफाई, चेहरे पर मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी जीने के लिए ज़रूरी लाईन भी साझा की।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक 28 जुलाई 2020 को प्रशिक्षण समन्वयक डॉ एम. बी. सिंह ने “फूलों की खेती द्वारा उधमिता विकास” विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए गेंदे के व्यवसायिक उत्पादन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एन. के. सिंह ने फूलों की खेती को रोगों व कीटों से सुरक्षा के उपाय बताये। इस कार्यक्रम के आयोजन मे सपोर्टिंग स्टाफ अरविंद कुमार गौतम, आशुतोष, नागेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं