समाचारफेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले के विरुद्ध हुयी कार्यवाही-MIRZAPUR

फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले के विरुद्ध हुयी कार्यवाही-MIRZAPUR

मिर्जापुर पुलिस –
ज्ञात हो की गत दिनों पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथनी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया था कि फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.2017 को मो0 तनवीर पुत्र मो0 मोहसीन निवासी टेढ़ी नीम थाना को0 शहर मिर्जापुर के विरुद्ध *107/116 CRPC* की कार्यवाही इनके द्वारा अपने मामा राजू अहमद पुत्र नन्हकू अहमद नि0 अमानगंज थाना को0 कटरा मिर्जापुर की लाइसेंसी बंदूक के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड की गयी थी।जिस बंदूक को दिनांक 01/01/2017 को जमा कर दिया गया था। चूंकि फोटो पुरानी थी इसलिए *107/116 crpc* की कार्यवाही की गई । पुलिस की सख्त कार्यवाही से अब इनके द्वारा फोटो हटा लिया गया है |पुलिस के इस कार्यवाही से जनपद में सर्वत्र प्र्शंसा देखी जा रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं