समाचारफेसबुक हैकिंग से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया जागरुकता-मिर्जापुर

फेसबुक हैकिंग से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया जागरुकता-मिर्जापुर

*साइबर क्राइम सेल मीरजापुर*
*
*फेसबुक की सेटिंग मे जाकर निम्न बदलाव करें:-*

1. अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड यदि आपने अपना जन्मदिन/मोबाइल नम्बर/अपना नाम तथा अपने वाहन का नंबर आदि बनाया है तो उसे तत्काल बदलकर नया पासवर्ड अल्फाबेट,नंबर व स्पेशल कैरेक्टर डालकर एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाए । तथा Review other devices विकल्प में अन्य ब्राउजरो से लाग आउट कर लें ।
2. सिक्युरिटी एंड लाग-इन (security and login ) आप्शन में जाकर टू फैक्टर अथेंटिकेशन विकल्प को खोले तथा text message विकल्प को चुनकर अपना मोबाइल नंबर डालकर आन कर दें , जिससे आपका फेसबुक अकाउंट खोलने से पहले एक OTP आपके मोबाइल नं0 पर जाएगा जिसको डाले बिना आपका अकाउंट नही खुलेगा ।
3. “Where you’re logged in” विकल्प में अपने ब्राउजर जिसके सामने Active now लिखा हो को छोड़कर अन्य ब्राउजरो से लाग-आउट कर लें ।
4. “Save your login information” विकल्प में जाकर इस विकल्प को आन कर दें । जिससे कि किसी अन्य ब्राउजर पर फेसबुक खोलने पर आपसे अनुमति माँगी जाए कि इस ब्राउजर पर आप अपना विवरण सेव करना चाहते है या नही ….इससे भी फ्राड होने से बचा जा सकता है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं