छानबे-करेंटकी चपेट में आने से एक कि मौत-त्रिलोकी नाथ मोदनवाल उम्र 35 वर्षपुत्र मातादान निवासी जिगना जीसकी जिगना चौराहे पर मिठाई की दुकान है ।दुकान पर बैठ काम कर रहा था कि अचानक फ्रिज में करेंट उतर आया।जिससे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई ।परिजन आनन फानन में प्रा स्वास्थ्य केंद्र सररोई ले गए जहाँ पर ड्रॉ ने मर्त घोसित कर दिया ।परिजनों की सूचना पर जिगना थाना मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए। मृतक के दो लड़के है एक कि उम्र 12साल है दूसरा 4 साल का ।पत्नी सुनीता व मृतक की माँ रोते रोते बेसुध हो जा रही है।
फ्रिज छूते ही मौत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5