समाचारफ्री में स्वास्थ्य लाभ के लिए आमंत्रित है -रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डायमंड

फ्री में स्वास्थ्य लाभ के लिए आमंत्रित है -रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डायमंड

रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 11 फरवरी 2018 को सवेरे 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक sn पब्लिक स्कूल महंत का शिवाला फन सिटी के पास रखा गया है| शिविर की खासियत के बारे में आयोजकों ने बताया कि मस्तिष्क रोग, ह्रदय , मूत्र रोग , हड्डी रोग व जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी,त्वचा व बाल रोग ,दन्त रोग, नेत्र,नाक कान गला, व अन्य रोगो का वाराणसी के मशहूर गैलेक्सी अस्पताल के कुशल चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा तथा मौके पर उपचार भी किया जाएगा| अब तक तमाम संस्थाए मिर्जापुर में निशुल्क रुप से चिकित्सा शिविर का आयोजन करती रही हैं लेकिन मिर्जापुर डायमंड रोटरी क्लब के द्वारा इस तरीके का गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु शिवर का आयोजन जनहित में किया गया बेहतर प्रयाश कहा जा सकता है | शिविर में अपना सहयोग करेंगे पंकज खत्री रोटेरियन, के के पांडे ,विजय मिश्रा ,सचिन सक्सेना, पंकज सिंह,आदि लोगो ने इस शिविर का वयवस्था संभालने के लिए एड़ी चोटी लगा दिया है | मिर्जापुर में स्वास्थ का बड़ा चुनौती है और इस चुनौती को कम करने के लिए उम्दा स्वास्थ व्यवस्था मिर्जापुर में बना रहे इसके लिए आवश्यक है किं शिविर की मदद से उन तमाम व्यक्तियों को स्वास्थ परीक्षण कराया जा सके जो किसी कारणवश डॉक्टर के पास नहीं जा पाते क्योंकि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की वजह से तमाम ऐसे लोग जब शिविर में आते हैं उनको शुरुआती दौर में शारीरिक समस्या का पता चलता है|अधिराज दत्त,AR भंडारी, पंकज खत्री ,KK पांडेय,डॉ,दिलशाद खान,अब्दुल खान, विजय मिश्रा ने लोगों से अपेक्षा किया है की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस निःशुल्क शिवर का लाभ प्राप्त करे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं