कछवां/ मीरजापुर
आदर्श नगर पंचायत कछवां में नेशनल हाकर फांडरेशन के राष्ट्रीय सचिव के तत्वावधान में नगर पंचायत अध्यक्ष पीके यादव ( पंधारी) से मुलाकात किए जिसमें आजिविका का संरक्षण पथ व्यपारी अधिनियम 2014 के अंतरगत पटरी व्यापारियों के लिए एक टाउन कमेटी बनाकर शर्वे कराया जाएगा।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शर्वे में पटरी व्यापारी भी सम्लित रहेगे।और सभी लोगों को एक स्थान सुनिश्चित कराया जाएगा जो पटरी व्यापारियों के नाम से नगर पंचायत में दर्ज होगा।जो मीरजापुर में पहला स्थान होगा जहा फ्लोटर मार्केट व नेचुरल बाजार बनाया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि थाना वाडँ स्थिति पोखरे को सुंदरीकरण कराकर उसमें यह फ्लोटर मार्केट बनवाया जाएगा। जिससें सडके साफ सुथरी दीखने लगेगी और अतिक्रमण मुप्त सड़क होगी और यातायात भी प्रभावित नहीं होगा।इस दौरान भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता,नगर अध्यक्ष युवा मंण्डल के जितेन्द्र कुमार गुप्ता, पवन उपाध्याय,प्रदिप सिंह, अमरेश केशरी,मोनु मिश्रा, रामानंद त्रिपाठी आदि थे।
फ्लोटर मार्केट व नेचुरल बाजार बनाया जाएगा- पीके यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5