समाचारबकाया वाहनों के विरूद्ध चला अभियान, 46 वाहनों का चालान, 17 सीज

बकाया वाहनों के विरूद्ध चला अभियान, 46 वाहनों का चालान, 17 सीज



मीरजापुर, 18 नवम्बर 2021- परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के निर्देश पर जनपद में बकाया में संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान दिनांक 16.11.2021 से 25.11.2021 तक चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 46 वाहनों का चालान किया गया तथा 17 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों अदलहाट, अहरौरा, कजरहट पुलिस चैकी, अदलपुरा, बरकछा आदि में मोटर वाहन अधिनियम के धारा-22ए के अन्तर्गत सीज किया गया। 04 क्रुजर मिनीबस जिन पर 01 से 03 वर्ष तक का कर बकाया था व उनके फिटनेस फेल हो गये थे। बिना परमिट के डग्गामार के रूप में संचालित पाये गये, उन्हें भी थानों में निरूद्ध कर दिया गया। यदि उक्त वाहनों को 45 दिन के अन्दर कर बकाया जमा करके अवमुक्त नही करा लिया जाता तो उनके नीलामी की प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा आरम्भ कर दी जायेगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल विजय प्रकाश सिंह ने वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि अपने वाहनों पर विधिक कार्यवाही से बचने के लिए बकाया वाहनों का कर तत्काल जमा करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं