समाचारबकायेदारों के यहां ताबड़तोड़ दबिश -मिर्जापुर

बकायेदारों के यहां ताबड़तोड़ दबिश -मिर्जापुर


उपजिलाधिकारी सदर चन्द्र मानु सिंह के निर्देशन में तहसीलदार सदर सुनील कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुप्रिया सुर्वेदी द्वारा टीम गठित कर आज सुबह से ही बाकीदारों के घर ताबड़ तोड़ छापेमारी करते हुए दर्जन भर से अधिक बकायेदारों के यहाँ दबिश दिया गया ।बाकीदार फूल चन्द्र बैंक के बकाया मु/1037000-00 को पकड़ कर तहसील बंद हवालात किया गया। बाकीदार द्वारा 250000(दो लाख पचास हजार मात्र) जमा कराते हुए 15 दिन का शपथ पत्र लेकर चेतावनी के साथ-रिहा किया गया। एवम जिले के बड़े बाकीदारों में शुमार संतोष कुमार मौर्य, मीरजापुर के बैंक लोन रु. 937000/ का बकाया के सापेक्ष क्षेत्रीय अमीन द्वारा बार-बार जमा करने का दवाब बनाने के बावजूद कोई बकाया जमा न करने पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर बकायेदार की टाटा मैजिक बाहन संख्या UP637 9605 को खीचकर तहसील लाया गया। टीम में मुख्य रूप से सूरज सोनकर, हरेन्द्र दूबे, प्रदीप दूबे, शिव कुमार चौरसिया, महेश सोनकर सनील मधुकर विजय विश्व विन्ध्यवासिनी तिवाटी, सूर्यमोहन दूबे, शिवशंकर, राजेन्द्र सरोज, भईया राम, अनिल एवं धनेश्वर व अन्य मौजूद रहे।तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है। बावजूद उसके बार बार बकाया जमा किये जाने का दबाव बनाने बावजूद जमा न करने पर उत्पीडनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाती है। उन्होंने बताया वे बाक़ीदारों के विरुद्ध मांगपत्र जारी है व वसूली की सूचना दी गयी है। वे समय से बकाया जमा कर जमाकर उत्पीड़न के कार्यवाही से बचें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं