MIRZAPUR-बच्चों की प्रतिभा के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखकर शिक्षा के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में बच्चों की रूचि को बढ़ाने के प्रयास में आज मिर्ज़ापुर के विंध्याचल रोड पर स्थित सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज विद्यालय से छात्रों का एक दल वृहद सांस्कृतिक उत्सव ‘सेलेस्टा इंटरनेशनल’ में प्रतिभाग करने के लिए सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ गया है। प्रतिभागी छः सदस्यों की टीम के साथ दो शिक्षक भी गए हैं।
होम समाचार