समाचारबच्चों को व माताओ को लगाए जाने वाले सभी टीके निःशुल्क-CMO

बच्चों को व माताओ को लगाए जाने वाले सभी टीके निःशुल्क-CMO

मिर्जापुर- मिशन इंद्रधनुष अभियान में और तेजी लाने के उद्देश्य से आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रेस वार्ता करके जनपद में चलाए जा रहे इंद्रधनुष अभियान के बारे में मीडिया को अवगत कराया बताया कि अक्टूबर एवं नवंबर में सफलतापूर्वक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए अक्टूबर महीने में लक्ष्य के सापेक्ष 101% एवं नवंबर में 97.3 प्रतिशत की उपलब्धि रही है दिसंबर माह के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के उपाध्याय द्वारा जनपद के तमाम पत्रकार TV चैनल के माध्यम से अपने कार्यक्रम की ब्रीफिंग किया जिसमें डॉक्टर गुलाब ने बताया की मिशन इंद्रधनुष दिनांक ८,१२, 17 से प्रारंभ होगा दिनांक १८,१२,१७ को समाप्त होगा इस कार्यक्रम के तहत जनपद में शून्य से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाएं को टीकाकरण से वंचित या छूटे हैं उनके लिए जनपद में 2002 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके माध्यम से अभियान का सघन निगरानी किया जाएगा बच्चों को दिए जाने वाले टीके जैसे बीसीजी क्षय रोग हेपेटाइटिस बी पोलियो विटामिन A सिरप TT तथा गर्भवती महिलाओं के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया| कार्यक्रम की जानकारी हर परिवार तक पहुंचे इसके लिए व्यापक रूप से चिकित्सालय परिसर से एक वृहद जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए घंटाघर में समाप्त हुआ | इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर से किसी भी कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं