अहरौरा(मिर्जापुर) श्रीमती गंगा देवी बालिका इंटर कालेज में बसंत पंचमी के अवसर पर 37 वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पुजन अर्चन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चों द्वारा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपुर्ण है। बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा जरुरी है जिससे देश के विकास मे यह पीढी अग्रसर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह तथा संचालन मण्डल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन प्रहलाद सिंह ने किया। प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह ने आये हुये सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डा0 कैलाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अरूणेश कुमार सिंह, जगदीश सिंह, अमित कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह, भागवत सिंह, विजय कुमार, सुरेश जायसवाल, गुरूशंकर, सत्यनारायण सिंह, महेन्द्र कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना जरूरी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5