समाचारबच्चों को स्कूल भेजने का आश्वाशन दिया -MIRZAPUR

बच्चों को स्कूल भेजने का आश्वाशन दिया -MIRZAPUR

आज दिनाक 9/9/19को ग्राम पंचायत शिऊर ,विकास खंड जामालपुर में खंड विकास अधिकारी जमालपुर के नेतृत्व में विकास खण्ड जामालपुर की ग्राम पंचायत सचिव टीम ने ग्रामीणों से जनसम्पर्क अभियान चलाया
सुबह बच्चों के प्रा पा शिऊर जाने के बाद कुछ अफवाहों के चलते कतिपय ग्रामीण जानो द्वारा अपने बच्चों को विद्यालय से लौटा लिया गया परंतु प्रकरण संज्ञान में आते ही ब्लॉक से आयी टीम द्वारा ग्रामीण जनों से निवेदन किया गया ,इस हेतु ग्राम पंचायत के हनुमान मंदिर परिसर में एक बैठक की गई
बैठक में ग्रामीणों के साथ गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार की पत्नी ने राजकुमार के रिहाई की बात रखी ,इस संबंध में उपस्थित समुदाय को समझाया गया कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है ,कानूनी दायरे में इसका समाधान होगा
लोगो को बच्चों को शतप्रतिशत संख्या में स्कूल भेजने के लिए कहा गया
तथा किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए bdo को सूचित करने के लिये कहा गया
ग्रामीण जनों ने सहयोग करने का आश्वाशन दिया तथा बच्चों को स्कूल भेजने का आश्वाशन दिया सभी ने एक सुर से हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुये एक रैली के रूप में बच्चों को घर से निकलने का आवाहन करते हुए विद्यालय तक चलने का निर्णय लिया
खंड विकास अधिकारी जामालपुर के नेतृत्व में सभी ग्रामीण जन विद्यालय पर पहुचे
आज कुल 50 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे
पश्चात पुनः सभी ग्रामीण जन मंदिर पर लौटे जहा पर जिला प्रशाशन द्वारा शाशन द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिये कैम्प लगाया गया था
जिसमे स्वास्थ, ग्राम विकास, पंचायती राज,कृषि विभाग ,समाज कल्याण,दिव्यांगजन विभाग आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी
बैठक में NRLM समूहों के गठन भी किया गया
ग्रामीण जनों को अफवाहों से बचने की सलाह भी दी गयी
हेमंत सिंह (bdo जमालपुर),सुरेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी शिऊर
कमलेश पाल आदि उपस्थित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं