MIRZAPUR-आज दिनांक १८/७/२०१८ को सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल में कक्षा-3 के छात्रों का प्रोजेक्ट स्पेशल डे था। प्रोजेक्ट का विषय है- पौधे। इसके अन्तर्गत छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधो की पत्तियों से अनेक प्रकार की एक्टिविटी की। छात्रों की शिक्षिकाओं ने उनका सहयोग किया। व् सभी ने सराहना की।
होम समाचार