समाचारजागरूकता उत्पन्न करने को शुरू की गयी पुलिस की पाठशाला-MIRZAPUR

जागरूकता उत्पन्न करने को शुरू की गयी पुलिस की पाठशाला-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया जायेगा क्लास❗* आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाये जाने के उद्देश्य से *पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम* का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक कार्यदिवस में पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी एक स्कूल में जाकर बच्चों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले अन्य छोटे बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में उपयोगी बाते बतायी जायेंगी। साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जायेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों एवं उनके माता-पिता से मुलाकात भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में स्कूलों के प्रबन्धक/प्रधाचार्यगण से वार्ता की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस कार्यक्रम को *पुलिस की पाठशाला* नाम दिया गया है। महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा, वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से बता सकेंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुलिस प्रति जागरूक बनाते हुये जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और कामयाब बनाये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
उक्त अभियान में *पुलिस की पाठशाला की शुरूआत दिनांक-21-07-2017 को समय 11.00 बजे से डेफोडिल्स स्कूल ओझला पुल के पास मीरजापुर* से की जायेगी। इस दौरान महोदय द्वारा आडियो विजुअल सिस्टम (प्रोजेक्टर एवं साउण्ड सिस्टम) के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जायेगा।
——————————————————————————–

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं