समाचारबच्चो के द्वारा कविता न सुना पाने पर अध्यापक पर कार्यवाही के...

बच्चो के द्वारा कविता न सुना पाने पर अध्यापक पर कार्यवाही के निर्देश

कक्षा-8 के बच्चो के द्वारा कविता न सुना पाने पर अध्यापक कार्यवाही के निर्देश

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खंचहा, अमोई एवं कुबरा में पहुॅचकर शिक्षा की गुणवत्ता की ली जानकारी

मीरजापुर 27 नवम्बर 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आज तहसील मड़िहान अन्तर्गत भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खंचहा, अमोई एवं कुबरा का निरीक्षण किया तथा कक्षाओ में जाकर बच्चो से लेखक एवं कवि बिहारी की कविता सहित पाठ्यक्रम के अन्य कविताओ तथा गणित/गिनती के सवालो को बच्चो से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खंचहा में प्रधानाध्यपक मृणांली तथा श्याम नरायन शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये बताया गया कि एक अध्यापक अवकाश पर हैं। जिसमें शिक्षामित्र श्याम नरायन बी0एल0ओ0 का कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 05 में जाकर बच्चो से गणित का जोड़ व घटाव श्यामपट्ट पर लिखवाया जिसमें एक बच्चे द्वारा सवाल सही न लगाने पर दूसरे छात्र द्वारा आकर सही किया गया इस कक्षा में कुल 07 छात्र उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय अमोई में पहुॅचने पर शिक्षामित्र राजकुमार बी0एल0ओ0 कार्य करते हुये पाये गये, इसी विद्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राधाध्यापिका राधा देवी एवं सहायक अध्यापक शिवम सिंह कक्षा में बच्चो को पढ़ाते हुये पाये गये जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-08 के छात्र-छात्राओ से महान कवि व लेखक बिहारी जी के कविता जो उनके पाठ्यकम में उल्लिखित है को सुनाने को कहा गया किसी भी छात्र के द्वारा न सुनाये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि हिन्दी के पाठ 01 से जहाॅ तक पढ़ाया गया है पाठ 10 तक मे उल्लिखत कोई भी कविता जो भी याद हो सुनाया जाय जिस पर एक बच्चे द्वारा वरदे वीणा वादिनी…. की दो लाइन सुनायी गयी तथा एक छात्रा द्वारा एक अन्य कविता की दो ही लाइन सुनाकर रूक जाया गया जिलाधिकारी ने पूछा कि मां सरस्वती को क्यो पूजा जाता है तो किसी के द्वारा नही बताया जा सका। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापिका राधा देवी एवं सहायक अध्यापक शिवम सिंह के द्वारा बच्चो को पढ़ाने में रूचि नही ली जा रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता अत्यन्त खराब पायी गयी इन दोनो अध्यापको के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्राथमिक विद्यालय कुबरा में पहुॅचने पर काफी संख्या में बच्चे बाहर खेल कूद रहे थे तथा भागते व दौड़ते हुये दिखाई दिये कुछ बच्चे कक्षा में बैठे थे उनके द्वारा भी काफी शोरगुल किया जा रहा था जिस जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापक जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव एवं गीता देवी शिक्षामित्र को कड़ी फटकार लगाते हुये बच्चो को अनुशासन की शिक्षा भी दंेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार मड़िहान नुपुर सिंह उपस्थित रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं