समाचारबजाज एजुकेशन सेन्टर के छात्र बने कटरा कोतवाल

बजाज एजुकेशन सेन्टर के छात्र बने कटरा कोतवाल

पुलिस का छात्रों के साथ कदमताल, बनाया 01 दिन का कोतवाल
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा आम जन तक पुलिस की पहुँच को आसान बनाने व अपराध पर नियन्त्रण हेतु आम जन का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से कई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं, जिससे आम जनता को भयमुक्त वातावरण व सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने में सफलता भी प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में दिनांक-12-10-2017 को समय 12.00 बजे से 13.00 बजे तक पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के परिणामों की आज दिनांक-14-10-2017 को घोषणा की गयी। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जनपद के शहरी क्षेत्रों में 01 दिन का थानेदार बनाया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर निबन्ध लिखने वाले 09 अन्य प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर सेन्ट जेवियर स्कूल जसोवर मीरजापुर में कक्षा 12 की छात्रा शिवांगी मालवीय रहीं, जिन्हें कोतवाली शहर में 01 दिन का कोतवाल बनाया गया। द्वितीय स्थान पर सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेन्टर विन्ध्याचल रोड मीरजापुर के बारहवीं के छात्र दिव्याँश यादव रहे, जिनको कोतवाली कटरा का 01 दिन का थानेदार बनाया गया। तृतीय स्थान पर विन्ध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र प्रान्जल वाजपेयी रहे, जिन्हें कोतवाली देहात का 01 दिन का थानेदार बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त चतुर्थ स्थान पर सेन्ट जेवियर स्कूल जसोवर मीरजापुर में कक्षा 11 की छात्रा प्रेरणा सिंह, पाँचवें स्थान पर सेमफोर्ड स्कूल बसहीं मीरजापुर में 12 के छात्र अभिषेक जायसवाल, छठें स्थान पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र आदित्य विक्रम सिंह, सातवें स्थान पर विन्ध्यवासिनी पब्लिक स्कूल मीरजापुर में कक्षा 10 की छात्रा सौम्या पाण्डेय, आठवें स्थान पर राजा श्री निवास प्रसाद सिंह जे0सी0 कन्या इण्टर कालेज मीरजापुर में कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी श्रीवास्तव, नौवें स्थान पर राजा श्री निवास प्रसाद सिंह जे0सी0 कन्या इण्टर कालेज मीरजापुर में कक्षा 12 की छात्रा श्रेया सिंह, दसवें स्थान पर राजा श्री निवास प्रसाद सिंह जे0सी0 कन्या इण्टर कालेज मीरजापुर में कक्षा 12 की छात्रा प्रज्ञा मिश्रा, ग्यारहवें स्थान पर सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजूकेशनल सेन्टर विन्ध्याचल रोड मीरजापुर में कक्षा 12 के छात्र ऋचिक दूबे तथा बारहवें स्थान पर सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजूकेशनल सेन्टर विन्ध्याचल रोड मीरजापुर के ही कक्षा 11 के छात्र सौम्य आशीष श्रीवास्तव रहे।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। जहाँ सम्बन्धित थाना प्रभारीगण 01 दिन के कोतवाल बनाये जाने वाले छात्रों को पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों व डियूटी के बारे में जानकारी देने हेतु अपने-अपने थाने की ओर ले गये।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चों के परिजनों के साथ ही संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक को0शहर, श्रीकान्त राय थाना प्रभारी को0कटरा, संजय कुमार राय प्रभारी निरीक्षक को0देहात, इन्द्रनाथ तिवारी प्रतिसार निरीक्षक मीरजापुर, वैभव सिंह पीआरओ उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं