समाचारबजाज स्कूल के छात्रों ने की कार्पेट श्रमिकों से मुलाकात-MIRZAPUR

बजाज स्कूल के छात्रों ने की कार्पेट श्रमिकों से मुलाकात-MIRZAPUR

मीरजापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के सीनियर छात्रों के समूह ने मीरजापुर स्थित कार्पेट इंडस्ट्रीज में जाकर वहाँ के बुनकर श्रमिकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं बीमारियों पर वार्ता की जिससे यह तथ्य सामने आ रहा है कि ये मजदूर डस्ट एलर्जी एवं फेफड़े के रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। कार्पेट में प्रयुक्त होने वाले ऊन के बारीक कण हवा के साथ ष्वसन तंत्र के द्वारा षरीर के भीतर प्रवेष कर फेफड़े के रोगों का कारण बन रहे हैं। इंडस्ट्री मालिकों से वार्ता करने पर मालूम हुआ कि उन्हें मास्क दिया जाता है परन्तु ज्यादातर मजदूर इसका प्रयोग नहीं करते। अतः व्यक्तिगत लापरवाही से इस प्रकार के रोग की संभावना बढ़ जाती है।ज्ञात हो कि नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस द्वारा मिले प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के सीनियर छात्रों का एक दल रोषनी श्रीवास्तव एवं प्रषांत कुमार के नेतृत्व में श्रमिकों से मिलने गया था। इस दल में अंजली तिवारी, निलेष यादव, धात्री द्विवेदी तथा कुषल जैन शामिल थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं