समाचारबजाज स्कूल ने जीता अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ओलंपियाड एक्सपो 2019 में बेस्ट एथलीट,बेस्ट...

बजाज स्कूल ने जीता अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ओलंपियाड एक्सपो 2019 में बेस्ट एथलीट,बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड

आज बजाज स्कूल की सात मेधावी छात्राओं को जिन्होंने 10वीं और 12वीं में स्थान प्राप्त किया उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत स्कॉलरशिप (धनराशि) दी गई |विगत दिनों सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ में दसवीं अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स ओलंपियाड एक्सपो 2019 का आयोजन किया गया जिसमें बाजाज स्कूल के छात्र छात्राओं ने कुल 14 पदकों सहित पूरे विश्व के स्कूल टीम के बीच तीसरा स्थान प्राप्त किया | इस आयोजन में भारत सहित विश्व के 7 देशों अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, कतर, श्रीलंका, नेपाल,के 48 स्कूलों ने प्रतिभाग किया इसमें भारत से जम्मू, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड राज्य के 38 स्कूलों ने भाग लिया| इस खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के 10 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया | एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में आशीर्वाद यादव (जूनियर वर्ग) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा | इसने 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ और डिस्क थ्रो में स्वर्ण पदक जीते | इसी प्रकार सीनियर बालक वर्ग (अंडर-19 ) के अंतर्गत अतियंत यादव ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण 400 मीटर में रजत तथा 200 मीटर में कांस्य पदक जीते |इसी वर्ग के भाला फेंक में प्रीतम बिंद ने स्वर्ण पदक, डिस्क थ्रो में आकाश सिंह ने कांस्य पदक हासिल किए |सीनियर वर्ग बालिका (अंडर 18 )टीम में 200 मीटर दौड़ में कल्पना मौर्य ने रजत पदक तथा लंबी कूद में कांस्य पदक जीता | जूनियर वर्ग बालक बालिका अंडर में सोनू निगम ने लंबी कूद में स्वर्ण तथा 200 मीटर दौड़ में रजत पदक व बालिका वर्ग में सुमन कुमारी 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा सुहानी कुशवाहा ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते | इस पूरी प्रतियोगिता का बेस्ट एथलीट बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी बजाज स्कूल के आशीर्वाद यादव को तथा बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड बजाज स्कूल को मिला |विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डायरेक्टर परितोष बजाज ने पूरी स्पोर्ट्स टीम को बधाई दी व सराहना की प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने टीम के विद्यालय में वापसी पर प्रार्थना सभा में सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं