समाचारबड़ी बसई पुलिया के नीचे दो लड़कों के डूबने की खबर ,मिर्जापुर

बड़ी बसई पुलिया के नीचे दो लड़कों के डूबने की खबर ,मिर्जापुर

आज दिनांक 23.07.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत बड़ी बसई पुलिया के नीचे कुछ लड़के नहा रहे थे । नहाते समय

जिशान पुत्र नूरूद्दीन निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 12 वर्ष व नियामत अली पुत्र जफरे आलम निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा

मीरजापुर उम्र करीब 13 वर्ष की डूबने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर दोनों बालकों के शव को

निकलवाकर कब्जे में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं