आज दिनांक 23.07.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत बड़ी बसई पुलिया के नीचे कुछ लड़के नहा रहे थे । नहाते समय
जिशान पुत्र नूरूद्दीन निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 12 वर्ष व नियामत अली पुत्र जफरे आलम निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा
मीरजापुर उम्र करीब 13 वर्ष की डूबने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर दोनों बालकों के शव को
निकलवाकर कब्जे में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।