समाचारबदमाशो ने जैसे ही विंध्याचल में अपना कार्यक्रम शुरू किया पुलिस...

बदमाशो ने जैसे ही विंध्याचल में अपना कार्यक्रम शुरू किया पुलिस की नजर पड़ी-MIRZAPUR

मिर्जापुर विंध्याचल में चल रहे नवरात्र मेले में भारी संख्या में बाहरी दर्शनार्थियों का आने का सिलसिला जारी है , लेकिन साथ ही साथ कुछ उचक्के बदमाश चैन स्नेचर भी इस मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आये तो जरूर लेकिन एक चीज देखा जा रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष जितने भी पाकेटमार उचक्के चैन स्नेचर जैसे अराजक लोगों का दाल गलना टेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है| आज पुलिस ने जिन दो स्नेचरों को गिरफ्तार किया है उनके मुताबिक यह दोनों दर्शनार्थियों को अपना निशाना बनाते थे और भीड़ में चैन काट के ले लेने का काम करते थे |येदी कड़ाई से पूछताछ हो तो कई राज खुल सकते है इन बदमासो से |लेकिन बदमाशो ने जैसे ही विंध्याचल में अपना कार्यक्रम शुरू किया पुलिस की नजर पड़ी और दोनों पकड़ लिए गए |आज ही एक व्यक्ति के चैन गायब होने की सूचना आ रही थी पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए इन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया |और इसी तरीके से कई छोटे बदमाश इस बार मेले में सफल नहीं हो पाए बाहर से आये ये बदमाश मिर्जापुर पुलिस को चकमा देने में पूरी तरीके से नाकामयाब रहे |आप भी पहचानिए इन दोनों शातिर चेन स्नेचरों को जो देखने में युवा व सुंदर कहे जा सकते हैं|
दबोचे गए दो चैन स्नेचर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मेला क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने व मेला क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा विन्ध्याचल मन्दिर परिसर से दो चैन स्नेचर 1.राजू राउत पुत्र शंकर राउत पता-अहरार थाना गौंनहा जिला पश्चिम चम्पारण ,बिहार 2. मुहम्मद सहजाद अंसारी उर्फ पण्डि पुत्र रफीक अंसारी पता कठारी बाज़ार थाना औराई भदोही को गिरफ्तार किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं