छानबे- वनक्षेत्राधिकारी लालगंज पी सी सिंह ने अपनी टीम के साथ मनिकठा स्थित आरा मशीन पर छापामारी किया ।जांच के दौरान प्रति बंधित आम की लकडी विना अनुमति के कटान व परिवहन का मामला पकडा और आरा मशीन से चुटकी पुल्ली राड उपर का चक्का खोलकर अपने साथ ले गये ।टीम मे बन दरोगा विनयेन्द्र सिंह यादव रामसुरेश शुक्ला पिन्टू लाल यादव बन रक्षक सामिल रहे ।
————————————————————————-
छानबे कांवरियो का भारी जत्था शिवद्वार के लिए रवाना
विजयपुर गाव से शुक्रवार को कावरिया का जत्था शिवद्वार के लिए रवाना । सैकडो की संख्या मे शिव भक्त जब विजयपुर से रवाना हो रहे थे उस समय विजयपुर में बिनोद के दुकान के सामने हजारो की संख्या में उनको बिदा करने वालो की संख्या देखी गई कुछ देर के लिए जाम की स्थिति देखी गई उसके बाद सब चले गए कावरिया मिर्जापुर बारिया गंगा घाट पर स्नान करने के बाद गंगा जल लेकर पैदल शिवद्वार के लिए रवाना होंगे |
बनधिकारी के औचक निरिकच्छन से आरा मशीन वालो में मचा हड़कंप -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5