, मिर्जापुर।
छानबे विकास खण्ड के बरईबरी निवासी प्रभुनाथ गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर ग्राम सभा मे कराये जा रहे विकास कार्यो मे अनियमितता के साथ ही अपात्र को आवास आवंटित किये जाने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र मे प्रभुनाथ ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्य नाली, खडंजा, शौचालय निर्माण मे मानक की अनदेखी कर घटिया सामग्री प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही गांव के तालाब के भीटे सहित उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। मांग किया है कि जिन लोगो को आवास मिला है, यह जांच किया जाय कि उनका शौचालय बना है अथवा नही!
बरईबरी मे विकास कार्यो मे अनियमितता का आरोप, डीएम को दिया शिकायती पत्र-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5