बरनवाल सेवा समिति साधारण सभा की बैठक संपन्न-MIRZAPUR

61

9453821310-मिर्जापुर – नए वित्तीय वर्ष २०१८, 19 के प्रथम दिन ही बरनवाल सेवा समिति जनपद मिर्जापुर के तत्वाधान में संगठन के मजबूती पर व उसके विस्तार पर एक विस्तृत चर्चा दिनांक १-४- २०१८ को नटवा चौकी के पास स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में संपन्न हुआ |बैठक में समाज को और संगठित करने के साथ-साथ समाज के चहुमुखी विकास करते हुए राष्ट्र भक्ति का जज्बा समाज के नयी पीढियों के अंदर लाने का भी चर्चा हुआ | ,डॉ,एक कौशिक ने कहा की समाज के सम्पन लोगो को अवश्य दूसरो की मदद के लिए आगे आना चाहिए | मिर्जापुर जनपद के प्रतिष्ठित बरनवाल परिवार इस कार्यक्रम में शरीक हुए एक दूसरे से मिलने का कार्यक्रम जारी रहा जिसमें लोगों ने आए हुए गैर जनपद से समाज के लोगो से परिचय प्राप्त किया |साथी ही साथ पॉपुलर अस्पताल के संस्थापक डॉ, ए,के कौशिक ने बरनवाल समाज के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया|संजय कुमार बरनवाल मंत्री,मनोज बरनवाल कोशाध्यक्छ,गिरीश चंद बरनवाल अध्यक्छ,महिला मंत्री रेणुका बरनवाल, पल्लवी बरनवाल,महिला मंडल की अध्यक्छा सविता बरनवाल,डॉ,एक कौशिक,डॉ, किरण कौशिक व डॉ,पवित्रा, शशिकांत के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे |संघटन के लोगो ने डॉ,AK कौशिक द्वारा सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ का हिस्सा लेने व समाज के लोगो का भी मदद करने पर सराहना किया |