समाचार*बरियाघाट,कचहरी घाट,अखाड़ा घाट,दीवान घाट सहित कई घाटों पर चला सफाई का विशेष...

*बरियाघाट,कचहरी घाट,अखाड़ा घाट,दीवान घाट सहित कई घाटों पर चला सफाई का विशेष अभियान*

*श्रावण मास और कांवड यात्रा के मद्देनजर युद्धस्तर पर की गयी घाटों की सफाई*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के मद्देनजर मंगलवार की शाम कई घाटो का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को लेकर उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक एवं जिला स्वच्छता प्रभारी को घाटो पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था।इसी क्रम में बुधवार की सुबह ही अखाड़ा घाट,दीवान घाट,पक्का घाट और कच्चा घाट,बारियाघाट पर युद्धस्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान घाटो और गंगा नदी में पड़े सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को हटवाया गया।जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह ने घाट पर आने वाले दर्शनार्थियों को घाटो पर कूड़ा-कचरा न फेकने और घाटो पर सफाई रखने के लिये जागरूक भी किया गया।मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ ने कहा कि पांच घाटो पर लगभग तीस सफाईकर्मियों को लगाकर युद्धस्तर पर साफ-सफाई की गयी है।इन घाटो पर दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग भी कर दी गयी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं