बरौनी से गोंदिया जा रही ट्रेन में चोरी -मिर्जापुर

74

बरौनी से गोंदिया जा रही ट्रेन की s ३ बोगी में चोरों ने यात्री का सामान गायब कर दिया जानकारी के मुताबिक बलिया से सफर कर रहे लालिमा देवी बलिया से दुर्ग जा रही थी मिर्जापुर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जैसे ही गाड़ी रुकी बदमाश समान से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। लालिमा देवी के साथ यात्रा कर रहे विवेक कुमार ने चेन पुलिंग करके बदमाश को पकड़ना चाहा लेकिन बदमाश पकड़े नहीं गए। मौके पर पुलिस पहुंची जानकारी हासिल करने के बाद किसी भी प्रकार का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। पीड़ित परिजनों ने बताया की बदमाश प्लेटफार्म नंबर 3 के विपरीत दिशा से उतर कर नौ दो ग्यारह हो गए। उसको पकड़ने के लिए जब लोग उतरे ट्रेन चलने लगी ट्रेन को रोकने के लिए तीन बार चैन खीछा गया ,लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया ।बैग में मोबाइल रुपया,कपड़ा,आदि समान होना बताया गया घटना दिनांक ४,७,१८रात के 12:0३ बजे की बताई गई है।