समाचारबल्ली के अड्डा व आसपास इलाकों में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई,...

बल्ली के अड्डा व आसपास इलाकों में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए हुई कड़ी कार्रवाई, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 23.09.2020 को मीरजापुर शहर के अधीक्षण अभियन्ता ई ० वी 0 के 0 पाण्डेय एवं अधिशासी अभियन्ता ई 0 मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी आर 0 के 0 यादव , प्रभारी विजलेन्स फूल चन्द सिंह तथा अवर अभियन्ता विनय कुमार , विजय केशरी एवं अभय सिंह के साथ इमामबाडा , बल्ली का अड्डा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 15 व्यक्तियों द्वारा सीधे विद्युत चोरी करते पाये जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करायी गई एवं 35 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित कर दिये गये । 95 बड़े बकायेदारों बिल न जमा करने पर नोटिस दी गई । 12 उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन निर्गत किया गया 02 लोगों द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करके मीटर को स्लो करने आदि 17 उपभोक्ताओं के परिसर का मीटर बाहर लगा दिये गये । ऐसे समस्त नये उपभोक्ता जिन्होने नया कनेक्शन लिया है उनकी बिलिंग चालू कर दी गयी यदि उएन्हे बिल न मिल रहा हो तो सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी अथवा अधिशासी अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क कर बिल प्राप्त कर सकते है , बकायेदारों से विद्युत बिल जमा कराने हेतु कड़े कदम जिसमें विद्युत विच्छेदन करना , आर 0 सी 0 के माध्यम से बिल वसूली करना तथा प्राथमिकी दर्ज कराना सम्मलित है की कार्यवाही की जायेगी । अतः विद्युत बकायेदारों से अनुरोध है कि बकाये की धनराशि तत्काल जमा कर दें तथा विद्युत विच्छेदन , आर 0 सी 0 एवं एफ 0 आई 0 आर 0 की कार्यवाई से बचें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं