समाचारबसंत शिल्प मेला का आयोजन सिटी क्लब मिर्जापुर में

बसंत शिल्प मेला का आयोजन सिटी क्लब मिर्जापुर में

9453821310-ग्रामीण स्वरोजगार एवं कला संस्कृति के प्रोत्साहन एवं प्रचार प्रसार तथा समाज में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या के उन्मूलन औद्योगिक विकास एवं हस्तशिल्पियों तथा ग्रामोद्योग संस्थाओं को अपने स्व निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन हेतु समुचित बाजार उपलब्ध कराने के क्रम में बसंत शिल्प मेला 2018 खादी ग्राम उद्योग एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी क्लब मिर्जापुर में दिनांक 28/1/ 2018 से 10/02/2018 तक आयोजित किया जा रहा है ।आयोजक स्वामी विवेकानंद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी छावनी कैंट वाराणसी प्रबंधक नम्रता चौरसिया ने बताया कि इस छोटी सी प्रदर्शनी में लगभग 60 से 70 स्टाल लग रहे हैं ।जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ भारत देश के अन्य राज्यों के कुछ सूक्ष्म लघु उद्योग एवं हस्तशिल्प यों के द्वारा अपने यहां की कला संस्कृति के परिचायक अपने उत्पादों का जीवंत प्रदर्शन एवं वितरण किया जा रहा है ।आयोजकों ने बताया कि हम इन उद्यमियों को साल के 365 दिन अपने स्व निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन एवं वितरण हेतु समुचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं ।जिससे कि हस्तशिल्पियों के द्वारा स्वनिर्मित उत्कृष्ट उत्पादों को हमारे आप तक पहुंचाया जा सके और प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा बच्चों के झूले, सहारनपुर का प्रसिद्ध कश्मीरी शॉल, सदरी, प्रतापगढ़ का विश्व प्रसिद्ध आंवला उत्पाद, बनारसी साड़ियां, जूट के उत्पाद खादी कंपनी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, खादी के शर्ट ,ड्रेस मटेरियल ,चादर ,बेडशीट ,कंबल ,रजाई ,भदोही की औषधियां हमारे दैनिक जीवन के नित्य प्रयोग की बहुत सारी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं ।उक्त आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण स्वरोजगार एवं कला संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं