मिर्ज़ापुर वार्ड नं0 (30 बसनहीँ बाजार वार्ड)के कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अनिल गुप्ता चुनाव मैदान में अपनी टीम के साथ क्षेत्रवासियों से मिलने निकले ।क्षेत्र के लोगों ने मोहल्ले की समस्याओं से अनिल गुप्ता को रूबरू कराया । क्षेत्र के लोगों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से पुरानी बजाजी की कुछ गलियों में कोई साफ सफाई नही की गई ।जिससे स्थानीय वासी आक्रोशित है ।बसनही बाजार वार्ड की ख़ासियत के बारे में अनिल गुप्ता ने बताया कि हमारा वार्ड का अधिकतर इलाका गंगातट पर बसा होने की वजह से कई गंगा घाट पड़ते है जिसमे प्रायः सफाई ना होने की समस्या सुनने को मिलती है ।हम लोगों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि यदि हमें सभासद बनने का मौका मिलता है तो अपने वार्ड में पड़ने वाले समस्त गंगाघाटों की सफाई उसका सुंदरीकरण साथ साथ क्षेत्र में सरकारी शौचालय ,वृक्ष , पेयजल ,रोडलाइट, नाली ,पटरी,पर तेजी से काम किया जाएगा ।साथ ही साथ छुट्टा पशुओं से निजाद दिलाने की योजना बनाई जाएगी ।वार्ड नं0 30 का चहुमुखी विकास कराते हुए मिर्ज़ापुर नगरपालिका में अन्य वार्डों की तुलना में बसनही बाजार वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए हर सम्भव कार्य किया जाएगा ।
बसनही बाजार वार्ड को मॉडल वार्ड बनाया जाएगा-अनिल गुप्ता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5