बसपा कार्यकर्त्ता को लगी गोली-MIRZAPUR

28

मिर्ज़ापुर सिटी क्लब में आयोजित बसपा कार्यकर्त्ता समेलन में भाग लेने आ रहे बसपा कार्यकर्त्ता को पुलिस लाइन के समीप गोली लगने से घायल (३३)वर्सीय दिनैश गुप्ता को पुलिस ने जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया | घटना के तुरंत बाद पुलिस ने असलाहा सहित लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने घायल युवक को हरसंभव बेहतर इलाज के सहयोग की बात कही वही घायल का हाल जानने तत्काल मौके पर अवधेश पटेल भी जिला अस्पताल आ गए , घटना सुनने के बाद परवेज खान ने भी अफ़सोस जताया और जिला अस्पताल बसपा कार्यकर्त्ता को देखने पहुचे |फिलहाल युवक खतरे से बहार बताया जा रहा है |❗मीरजापुर। दोपहर गोली चलने के मामले में थाना को0 शहर में मुकदमा दर्ज 06/17 धारा 324,337,427 भादवि अभियुक्त- मनोज कुमार मिश्र पुत्र स्व0 सरजू सरन मिश्र निवासी विजयपुरा थाना को देहात मिर्जापुर तहसील सदर में लेखपाल गिरफ्तार
। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मनोज कुमार मिश्र की शस्त्र लाइसेन्स की निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी