समाचारबस पलट जाने से लगभग दो दर्जन यात्री घायल-MIRZAPUR

बस पलट जाने से लगभग दो दर्जन यात्री घायल-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-छानबे। मिर्जापुर इलाहाबाद मार्ग पर जिगना थाना से लगभग 800मीटर दूर पश्चिम तरफ मिर्जापुर से मेजा रोड सवारी लेकर जा रही बस शुक्रवार को दोपहर साढे बारह बजे पलट जाने से लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए।मौके पर पहुंची जिगना पुलिस ने बस मे फसे लोगों को बाहर निकलवा कर तत्काल इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल मे भेज कर इलाज शुरू कराया ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने 108एम्बुलेंस बुला कर एक की हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल भेजवाया ।बताया जाता है कि मिर्जापुर से मेजारोड सवारी लेकर प्राइवेट बस करीब साढे बारह बजे जिगना चौराहा पर पहुंची कि वहाँ पर पहले से मौजूद कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाडी खडी कराकर मारपीट शुरु कर दिए चालक बस लेकर भागने लगा तो एक ब्यक्ति बस मे सवार होकर स्टेरिंग खीचने लगा इसी बीच बस ओवरब्रिज के पास लगभग 8फिट गहरे गड्ढे मे पलट गई और चीख पुकार शुरू हो गई और दो दर्जन यात्री घायल हो गये ।घटना होते ही चालक परिचालक व झगडा करने वाले भाग निकले सूचना मिलते ही बरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रवीण राय पुलिस कर्मी व जनता के सहयोग से घायलो को बस.से निकलवाकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले गये तब तक पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने चिकित्सक से राय लेकर हरिश्चंद्र उर्फ मोहन 70वर्ष निवासी रामबाग मिर्जापुर को मंडली य अस्पताल भेजवाया तथा शेष घायलो को इलाज कराने के बाद उनको घर भेजवाए।घायलो मे बेबी पत्नि संजय 35वर्ष सिरसा इलाहाबाद कांती जायसवाल उम्र 70वर्ष इमिलिया मेजा इलाहाबाद सदा देबी पत्नी गोपाल 35 बामी लहंगपुर गोपी श्याम 75व राज कुमारी 70पति पत्नी पुनीत दीक्षित 50दामाद निवासी लखमा इटावा सिब्बा पुत्री साहब उम्र 7वर्ष भारत गंज प्रीती जायसवाल पुत्री विजय कुमार 7वर्ष माता मुन्नू जाय सवाल पत्नी विजय कुमार निवासी करछना इलाहाबाद हरिश्चंद्र उर्फ मोहन आदि|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं