समाचारबहुचर्चित खोवा व्यवसाई कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश- मिर्जापुर

बहुचर्चित खोवा व्यवसाई कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश- मिर्जापुर

खोआ व्यवसायी से बरकछा क्षेत्र में हुई लूट सहित लूट/हत्या की अन्य घटनाओं का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में घटित सनसनी खेज अपराध की घटनाओं -लूट/हत्या के अनावरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लगायी गयी पुलिस टीम दिनांक 31.10.2019 को बरकछा क्षेत्र में लूट की घटना (मु0अ0सं0-313/19 धारा 394,307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात) की पतारसी सुरागरसी में मौजूद थी कि मुखबीरी एवं सर्विलांस के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर खजुरी बन्धा गेस्ट हॉउस (लोअर खजुरी थाना कोतवाली देहात) के पास से समय करीब 20:45 बजे 04 व्यक्तियों को 03 नाजायज देशी तमंचा 303 बोर, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस तथा लूट के ₹ 48015/- नगद, लूटी गयी मोबाइल और ₹ 42000/- व 41000/- के दो चेक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताय कि-
 दिनांक 23.10.2019 को समय करीब 20:45 बजे खोआ बेचकर अपनी पिकअप से मीरजापुर से घोरावल जाते समय व्यवसायी को रैकी कर शुभम सिंह, सूरज भारती, धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी,राजेश कुमार पाण्डेय, गौतम भारती तथा कुछ अन्य साथी मुन्ना त्रिपाठी की अल्टो कार, इण्डिगो कार और मोटर साइकिल से पीछा कर बरकछा पहाड़ के नीचे रोककर गोली मारकर उसकी बिक्री का रुपया , मोबाइल तथा 02 चेक छीन लिए थे।
 दिनांक 18.10.2019 को समय 21:30 बजे राजेश कुमार पाण्डेय, शुभम सिंह, सूरज कुमार भारती, गौतम भारती, बच्चन त्रिपाठी व दरोगा दूबे कुछ घटना करने की फिराक में चौसा के आगे पहाड़ी गांव के पास खड़े थे कि एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल सड़क के किनारे लगाकर पेशाब करने गया तो हम लोग उसकी मोटर साइकिल चुराकर भाग गये।
 दिनांक 15.03.2019 को बुन्देलखण्डी के स्वर्ण व्यवसायी बसन्त सेठ की बेलहरा मोड़ से दुकान बन्द कर घर आते समय रास्ते में बीएचयू के पास सूरज कुमार भारती, राजेश कुमार पाण्डेय व गौतम भारती द्वारा गोली मारकर हत्या कर, उसका बैग लेकर भाग गये।
 दिनांक 19.09.2019 को जमालपुर थानान्तर्गत शेरवा बाजार के इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल कर घर आ रहे बुजुर्ग व्यक्ति का ₹ 50000/- सूरज कुमार भारती, राजेश कुमार पाण्डेय व गौतम भारती द्वारा छीनकर भाग गये।
 दिनांक 21.09.2019 राजर्षि नगर कॉलोनी थाना कोतवाली शहर के ब्रह्मचारी कुआ के पास सूरज कुमार भारती व गौतम भारती द्वारा एक महिला की सोने की चेन छीनकर भाग गये।
उक्त सभी घटनाओं के अभियोग संबंधित थानों पर पंजीकृत है। इन सभी घटनाओं का सरगना मुख्य सूत्रधार बरौधा निवासी राजेश कुमार पाण्डेय है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. शुभम उर्फ हर्षवर्द्धन सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह निवासी रानी बाजार थाना मड़िहान, मीरजापुर।
2. सूरज कुमार भारती पुत्र सदरी प्रसाद निवासी डंगहर थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर।
3. धीरेन्द्र उर्फ बच्चन त्रिपाठी पु्त्र रमाकान्त निवासी गम्भीरापुर थाना लालगंज, मीरजापुर।
4. जितेन्द्र उर्फ मुन्ना त्रिपाठी पुत्र कृष्णदत्त त्रिपाठी निवासी गम्भीरापुर थाना लालगंज, मीरजापुर।
*नाम वांछित अभियुक्त-*
1. राजेश कुमार पाण्डेय
2. गौतम कुमार भारती
3. दरोगा दूबे एवं 03 अज्ञात
*आपराधिक इतिहास-*
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है।
*विवरण बरामदगी-*
1. ₹ 48015/- खोआ व्यवसायी लूट, शेरवा लूट, चेन स्नेचिंग का.
2. खोआ व्यवसायी की लूटी गयी 01 अदद मोबाइल.
3. खोआ व्यवसायी का लूटा गया 02 चेक क्रमशः ₹ 42000 व 40848 का.
4. घटना में इस्तेमाल अल्टो कार.
5. घटना में इस्तेमाल चोरी की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल.
6. 03 अदद नाजायज देशी तमंचा 303 बोर व 03 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखो कारतूस 303 बोर.
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 अभय कुमार सिंह, उ0नि0 संतोष कुमार यादव मय हमराह थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर ।
2. निरीक्षक वेद प्रकाश राय प्रभारी सर्विलांस सेल मय हमराह अजय कुमार यादव, मिथिलेश यादव, नीतिन कुमार सिंह .
3. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, रविशेन सिंह, मनीष कुमार चौबे ,संदीप राय , बृजेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र सरोज, राजेश कुमार यादव, राज सिंह राणा, भूपेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह यादव.
*नोट* -उपरोक्त पुलिस टीम को *पुरस्कार ₹ 10000/-* के पुरस्कार से पुरस्कृत करनें की घोषणा की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं