समाचारबांस से कैसे बनाए जाए उत्पाद ,सिक्किम के ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग

बांस से कैसे बनाए जाए उत्पाद ,सिक्किम के ट्रेनर ने दी ट्रेनिंग

आज मीरजापुर वन प्रभाग के मड़िहान रेंज में चल रही बांस उत्पादन आधारित कार्यशाला में कारीगरों ने मास्टर ट्रेनर से उम्दा किस्म के बांस उत्पाद सीखने का हुनर सीखा। कारीगरों को ऐसे उत्पाद तैयार करने के लिए हुनरमंद किया जा रहा है जो कि स्थानीय तौर पर बिक सके एवं कारीगरों की आय हो सके। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स को इस बात का सुझाव दिया गया कि बांस से बने हुए डोलची, छोटी बास्केट बनाना सिखाएं जिसकी मांग विंध्याचल एवं बनारस मंदिरों में पूजा अर्चना का सामान व प्रसाद ले जाने में किया जा सके। यह सुझाव सिक्किम से आए हुए मास्टर ट्रेनर्स को भी अच्छा लगा एवं कारीगरों में भी इस बात का विश्वास जगा कि उनके द्वारा बनाई गई छोटी बास्केट , डोलची व डलिया की मांग स्थानीय तौर पर रहेगी और मेरा उत्पाद बिकेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं