*आज दिनांक 6.11.2020 को समय 19:30 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार में फल लदे ठेलिया से बाइक में टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार अशोक 19 वर्ष पुत्र कैलाश, अमर 17 वर्ष पुत्र छोटे, सुनील 16 वर्ष पुत्र मटरू निवासीगण ककरद थाना मड़िहान मिर्जापुर को हल्की चोटें आई हैं, घायलों को स्थानीय लोगो द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया, चौकी प्रभारी पटेहरा द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*
होम समाचार