जमालपुर के गोरखी गांव मे किसान तुलसी चौहान के खेत में आज सुबह बाघ दिखाई पड़ने का शोर मचने लगा ।खेत छोड़ कर मजदूर भी भाग खड़े हुये।पुलिस एव वन विभाग को सूचित किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि चौकी इंचार्ज और पुलिस को मौके पर भेजा गया है।ये वही बाघ हो सकता है जो पिछले 28 दिन पहले अस्टभुजा पहाड़ी पर कई मवेसी को मारने की बात हो रही थी ।चितवखोह के पास उक्त समय में ग्रामीडो ने ये बात कही थी की कोई खूंकार जंगली जानवर है जो मवेसीयो को मार रहा है ।उसके बाद मड़िहान के सिस्टाखुर्द के पास पहाड़ की जरी में गेहू के खेत में दिखाई दिया था उस समय इसने दो लोगो को घायल किया था जिसमे एक की मृतयु हो गयी थी।वन विभाग के अधीकारियो ने पकड़ने के लिए प्रयास किया था परन्तु सफलता नहीं मिल पायी थी। आज बाघ फिर से जमालपुर के गोरखी गांव में दिखने की बात सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है की वहा से भी कुछ दिन अपनी हाजरी लगा कर नए जगह के लिए निकल लेगा जो गाँव पहाड़ो के जरी में होगा उसका अगला पड़ाव वही होने की आशंका जताई जा रही है।
बाघ पहुचा जमालपुर-मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5