9453821310- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी के सिंचाई मंत्री डॉक्टर धर्मपाल से मुलाकात की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिर्जापुर वासियों को बाणसागर परियोजना की बड़ी सौगात देने के बाद अब जल्द ही सोन लिफ्ट परियोजना और नारायणपुर पंप कैनाल परियोजना भी शुरू होगी | इन परियोजनाओं के शुरू होने से मिर्जापुर जनपद के सूखाग्रस्त इलाकों के साथ-साथ सोनभद्र के इलाकों में भी सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होगी | उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री डॉ धर्मपाल सिंह ने इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया | बता दें कि सोन लिफ्ट परियोजना पिछले काफी समय से लंबित है | 40 साल पहले 1976 में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी | अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में 5 महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील की थी | मंत्री अनुप्रिया पटेल की अपील के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर इस साल 17 फरवरी को परियोजना स्थल का निरीक्षण किए थे | इस परियोजना के लागू होने के बाद सिंचाई का संकट दूर होगा | 42 साल पहले मिर्जापुर और सोनभद्र में सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए लिफ्ट परियोजना स्थापित की गई थी जो अब तक अधूरी है इस परियोजना का मकसद सिंचाई की समस्या को दूर करना है नारायणपुर पंप कैनाल भी जल्द होगा चालू | अनुप्रिया पटेल ने बार-बार सूखाग्रस्त रहे अहरौरा कमांड में नारायणपुर पंप कैनाल का पानी पहुंचाने के लिए परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने का अनुरोध किया |
बाणसागर परियोजना के बाद जल्द शुरू होगी सोन लिफ्ट परियोजना-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5