समाचारबाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाया गया

बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाया गया



मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री इंजीनियर विवेक बरनवाल ने बताया कि आज भारत रत्न बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर बड़ी बसही स्थित अंबेडकर पार्क पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती के पर्व को मनाया गया। बाबा साहेब का विचारधारा था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सोच के साथ पूरा कर रहें एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो केंद्र सरकार की योजनाएं आ रही उसे पूर्ण रुप से जन जन तक पहुंचा कर भारत देश को विश्व गुरु बनाने के दिन रात मेहनत कर रहें। आज के जयंती समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जाह्नवी प्रकाश तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बताया बाबा साहेब का जो सपना था उसे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पं० दिन दयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय के माध्यम से आगे बढ़ाया एवं आज पार्टी उस अंत्योदय के सपने को पूरा करते हुए भारत को‌ विश्व गुरु बनाने में अग्रसर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी को बताया। कार्यक्रम में पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य अमित सिंह चंदेल , भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला मीरजापुर के नगर पश्चिमी के मंडल मंत्री धिरज केसरवानी , महंत शिवाला एवं बागकुंजल गिर शक्ति केंद्र के संयोजक धिरज तिवारी बसही केंद्र के बूथ अध्यक्ष नंदलाल यादव , विजय निषाद , विजय कुमार यादव‌ , बड़ी बसही शिव मंदिर समिति के महामंत्री अनिल जयसवाल , बार्ड के वरिष्ठ सदस्य भगवान दास , दिनेश , सूरज निषाद , मनिष दूबे , विरेंद्र बिंद , राजकुमार, बृजलाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं