समाचारबारजा गिरने से 3 की मौत 4 घायल, मिर्जापुर

बारजा गिरने से 3 की मौत 4 घायल, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*बारिश से मकान का बारजा गिरा, ननद-भौजाई समेत तीन की मौत, चार घायल*
मिर्जापुर।लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा गांव में गुरुवार की रात्रि भारी बारिश से मकान का बारजा गिर गया, जिसमें दबकर ननद, भौजाई और एक बालिका की मौत हो गई।इसमें चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना के दौरान लोग बारजा के नीचे बैठे थे।जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया।
—————–
*दुर्घटना लालगंज*
आज दिनांक 4.6.2020 को समय करीब 22:00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत बारौधा में बारिश के कारण मकान का छज्जा (बरजा) गिर जाने के कारण उसके नीचे बैठे बिलकिस पत्नी मोहम्मद हारुन उम्र 55 वर्ष व मुन्नी पुत्री गुलहसन उम्र 50 वर्ष मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा हिना उम्र 24 वर्ष, पलक उम्र 17 वर्ष, फरीन 16 वर्ष, जैद उम्र 15 वर्ष, बानिया उम्र 2 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज, चौकी प्रभारी बरौधा/दुबार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य के लालगंज भिजवाया गया, तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं