समाचारबालमित्र थाना के रूप में दीक्षित किया जाने का निर्णय लिया गया...

बालमित्र थाना के रूप में दीक्षित किया जाने का निर्णय लिया गया है– कलानिधि नैथानी

बालमित्र थाना के क्रियान्वयन एवं बाल संरक्षण अधिकार विषयक पर मीटिंग- पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के अध्यक्षता में व बाल संरक्षण अधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार की उपस्थिति में बाल मित्र थाना के क्रियान्वयन एवं बाल समस्या अधिकार पर चर्चा की गई। शासन द्वारा बाल
हितों के संरक्षण एवं समस्याओं के सम्यक निराकरण के संबंध में जनपद स्तर पर बाल मित्र थाना विकसित किए जाने के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली कटरा को बालमित्र थाना के रूप में दीक्षित किया जाने का निर्णय लिया गया है
इस थाने पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को उनकी कठिनाइयों में सहायता हेतु बाल मित्र थाना कार्य करेगा जहां सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी के साथ जिला बाल संरक्षण कार्यालय से संबंधित अधिकारी मौजूद रह कर बालकों की समस्याओं का निराकरण करेंग
जनपद का बालमित्र थाना बच्चों के लिए भयमुक्त वातावरण के सृजन का कार्य करेगा ।बालमित्र थाना को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से जोड़ा जाएगा। चाइल्ड लाइन 1098 पर आने वाली कॉल्स को बालमित्र थाने पर भी सज्ञान लिया जाएगा। यह बालमित्र थाना ज्यूबनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत कार्य करेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं