बालू का अबैध खनन व परिवहन धडल्ले से हो रहा है-MIRZAPUR

54

छानबेअबैध खनन का खेल जोरो पर शासन मूक दर्शक बना बैठा है।क्षेत्र के विन्ध्याचल थाना अन्तर्गत गाजीपुर पियरीभीट बलापुर आदि स्थानों पर कर्णावती नदी मे बालू का अबैध खनन व परिवहन धडल्ले से हो रहा है ।पुलिस व खनिज विभाग सब कुछ जानकर भी अनभिज्ञ बनी है ।ग्रमीणों की माने तो पुलिस व खनिज विभाग की मिली भगत से अबैध धंधा फल फूल रहा है और सरकारी राजस्व को क्षति पहुचाया जा हा है ।यह भी आरोप है कि जब कभी छापेमारीभी की जाती है तो खनन कर्ताओं को इसकी जानकारी पहले हो जाती है उस समय काम बन्द मिलता है ।और पुलिस बताती है कि अबैध खनन कर्ता की पहचान व तलास की जा रही है ।सूर्यास्त से सूर्योदय तक रात मे बेरोक टोक खनन व परिवहन हो रहा है ।बालू बन्द होने से जरूरत मंदो को मनमानी रेट पर बालू की बिक्री हो रही है ।गाजीपुर गांव के पश्चिम में दिन दहाड़ेदर्जनों लोग खनन कर रहे है यह खनन गैपुरा पुलिस चौकी से महज एक किलो मीटर दूर पर इसी तरह खननअन्य जगहों पर भी हो रहा है जैसे भटेवरा व बलापुर पियरीभीट के हनुमान घाट भुजऊघाट कांता के डेरा के सामने आदि स्थानो पर अबैध खनन का काम देखा जा सकता है ।