समाचारबालू के अभाव में शासकीय निर्माण कार्यो में अवरोध -अखिलेश सिंह

बालू के अभाव में शासकीय निर्माण कार्यो में अवरोध -अखिलेश सिंह

आज मिर्जापुर में अखिल भारतीय प्रधान संघ, ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मिर्जापुर जिलाधिकारी कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मिलकर आवास योजना को संचालित करने में आ रही बाधा पर अपनी समस्या से अवगत कराया उसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने बताया की तमाम महत्वपूर्ण कार्य जो निर्माणाधीन है बालू के अभाव में कार्य की प्रगति बाधित हो रही है प्रमुख समस्या बालू की उपलब्धता को लेकर हैं उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बालू की उपलब्धता जनपद में नहीं के बराबर है अखिलेश सिंह ने बताया कि बिहार वह मध्य-प्रदेश से आ रहे बालू अत्यधिक महंगा पढ़ रहा है एक शौचालय के निर्माण में लगभग 35 घनफीट बालू लगती है इस हिसाब से एक शौचालय के निर्माण में लगभग 28 सौ रुपए की बालू लग जा रही है इसी प्रकार से आवास निर्माण में भी बालू की लागत अधिक होने से निर्माण की गुणवत्ता तथा समय कार्य पूर्ण कराने में प्रधान वह आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |उप , के मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन में जिलाधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान अध्यक्ष ने समस्या के समाधान की अपेक्षा की है और उम्मीद जताया कि जल्दी समस्या का समाधान जिला प्रशासन के द्वारा ले लिया जाएगा यह पूछे जाने पर कि बिहसड़ा के प्रधान पप्पू जैस्वाल के ऊपर जान का खतरा की चर्चा है तो ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने कहा कि इस पर एक आवश्यक बैठक पप्पू जयसवाल के आवास पर की जाएगी और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं