समाचारबालू के अवैध खनन में मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई

बालू के अवैध खनन में मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई


जनपद मीरजापुर के तहसील सदर स्थित ग्राम खैरा के आराजी संख्या 9 घ / 05 में रकबा 5.00 हे 0 पर पवन कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिह निवासी बन्हैता , थाना जिगना , तहसील सदर , जनपद मीरजापुर के पक्ष में साधारण बालू ( गंगा नदी ) का खनन पट्टा स्वीकृत था जिसे जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 04 अप्रैल 2022 द्वारा निरस्त कर दिया गया था । उक्त क्षेत्र से अवैध खनन किये जाने सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ( वि ० / रा ० ) . मीरजापुर एवं ज्येष्ठ खान अधिकारी , मीरजापुर के निर्देशन में दिनांक 07 अप्रैल 2022 को आशीष द्विवेदी खान अधिकारी , सर्वेक्षक , खनिज विभाग मीरजापुर एंव नायब तहसीलदार सदर तथा पुलिस बल थाना जिगना के साथ औचक छापा मारा गया । मौके पर खनन कार्य करते हुए 01 जे ० सी ० बी ० मशीन , 01 पोकलैण्ड पकड़ा गया । एक ट्रक पर बालू लोड किया जा रहा था तथा 02 ट्रक बालू लोड करने के लिए खड़ा था । इसके अतिरिक्त खनन क्षेत्र के ठीक ऊपर रास्ते में उक्त क्षेत्र से बालू लादकर 08 वाहन ( ट्रक ) खड़ा था जिसका विवरण निम्नवत् है : क्र . वाहन संख्या व प्रकार उपखनिज का नाम सं . व मात्रा 1 UP70FT 3237 हाइवा 12 चक्का सा ० बालू 22M 3 2 . Chessis No. MA10GARRDHGD488 हाइवा 12 चक्का सा ० बालू 22M 3 3 UP63T 9038 ट्रक 10 चक्का सा ० बालू 26M3 4 UP63T 9039 ट्रक 12 चक्का सा ० बालू 28M3 5 UP66T0677 ट्रक 10 चक्का सा ० बालू 26M3 6 UP66T8085 ट्रक 14 चवका सा ० बालू 30M 7 . UP66AT 0915 ट्रक 16 चक्का 8 UP63T8001 ट्रक 12 चक्का सा ० बालू 28M3 सा ० बालू 28 M उपरोक्त दोनों मशीन एवं वाहनों को थाना जिगना की अभिरक्षा में देते हुए अवैध खननकर्ताओं राघवेन्द्र सिंह पुत्र देव नारायण सिंह , बबलू मियाँ पुत्र हारून मियाँ निवासीगण ग्राम खैरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर व पवन कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम बन्हैता , थाना जिगना , मीरजापुर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में थाना जिगना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है । पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं