समाचारअपना ज़िलाबाल दिवस के बारे में दी जानकारी-वोहरा

बाल दिवस के बारे में दी जानकारी-वोहरा

बाल दिवस के अवसर पर इलाहबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय मिर्ज़ापुर द्वारा गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 3 ,4 , एवं 5 के छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों ने सहभाग लिया ।प्रत्येक कला में बच्चों को प्रथम ,द्वितीय , तृतीय एवं अन्य दो सांत्वना पुरस्कार दिए गए।साथ ही साथ सभी बच्चों को अल्पाहार दिया गया ।इस अवसर पर पी.पी.एस.वोहरा मुख्य प्रबन्धक इलाहबाद बैंक मण्डलीय कार्यालय द्वारा बाल दिवस के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी तथा इलाहबाद बैंक का संक्षिप्त इतिहास का भी वर्णन किया गया ।अग्रणी जिला प्रबन्धक दिनकर सिंह ने बच्चों से ज्ञानवर्धक बाते सांझा की । इलाहबाद बैंक डंकिनगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक के.के.सिंह द्वारा बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई ।कॉलेज के प्रधान धर्मपाल सिंह ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु इलाहबाद बैंक द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की ।प्रेमा श्रीवास्तव ,प्रधानाचार्य गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद दिया गया ।इस अवसर पर चरणजीत सिंह सोखी ,प्रबन्धक गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज ,अमित पाण्डे ,प्रबन्धक (विपणन),आयुष उप्रेली ,प्रबन्धक (प्राथमिकता क्षेत्र ऋण विभाग )एवं उमेश कुमार सिंह ,प्रबन्धक (वित्तीय समावेशन )आदि मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं