समाचारबिचौलियो से दूर रहने की अपील- बलराम जायसवाल

बिचौलियो से दूर रहने की अपील- बलराम जायसवाल

MIRZAPUR-छानबे के न्याय पंचायत विहसडाकला के रामलीला मैदान मे ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय द्वारा कोलाही विसहडा़ कला वघेडा कला चतुरिया आदि गांव के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से सम्बंधित लाभार्थियों को एक एक बुकलेट देकर उन्हें दलालों से सावधान रहने तथा नियमानुसार आवास का निर्माण की बात कही जिसमें आवाह निर्माण मे गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित तमाम जानकारी दी गई ।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय जय प्रकाश तिवारी ग्राम प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल विजय पांड़ेय सहित आवास के लाभार्थी मौजूद रहे ।लाभार्थियों को बलराम जायसवाल ने कहा कि आवासों का निर्माण मानक अनुरूप ही कराये जिससें किसी प्रकार की परेशानी न हो ।
—————————————————————————————–

छानबे। छानबे ब्लॉक के सभागार मे चल रहे सबरी संकल्प अभियान के तहत ग्राम प्रधान कोटेदार आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के प्रभारी डा ०मुकेश कुमार ने कुपोषण के शिकार बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए इलाज व उपाय पर विस्तृत जानकारी दी ।आपूर्ति निरीक्षक वीनीत पांडेय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय राज यादव ने कहा कि सबसे पहले स्वच्छता पर ध्यान दिया जाय ।गंदगी से ही रोग पैदा होता है ।आपूर्ति निरीक्षक ने कोटेदारों से कुपोषण मिटाने मे सहयोग करने को कहा । ट्रेनर शोभा कुमारी प्रभारी सी डी पी ओ तथा मुख्य सेविका सुपरवाइजर सरोज शुक्ला व राम रुप यादव ने भी सबरी संकल्प योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और योजना को सफल बनाने मे योगदान करने की अपील किया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं