मड़िहान
रसूखदार के खलाफ बड़ी कार्यवाई से हड़कम
बिजली बिल का एक लाख बयासी हजार रुपये के बकाये में बाकीदार को तहसीलदार ने पकड़कर बुधवार कोजिला जेल भेज दिया।कड़ी कार्यवाई से क्षेत्र के विद्युत बाकीदारों में हड़कम मच गया।
तहसीलदार मड़िहान रामजीत मौर्य ने बताया की पड़रिया गांव निवासी का बिजली बिल लंबे अर्से से नही जमा कर रहा था।सितम्बर माह में बिभाग द्वारा तहसील में बाकीदार के खिलाफ आरसी भेज दिया।संग्रह अमीन वसूली के लिए जाता था तो घर पर नही मिलता था।
बुधवार को तहसीलदार क्षेत्र से वापस आ रहे थे तभी संग्रह अमीन ने बड़े बकायेदार के सम्बन्ध में तहसीलदार को बता दिया।जानकारी होने पर तहसीलदार ने हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया।
बिजली बिल में बाकीदार को भेजा गया जेल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5