समाचारबिजली विभाग के छापेमारी से हड़कंप-MIRZAPUR

बिजली विभाग के छापेमारी से हड़कंप-MIRZAPUR

मिर्जापुर शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आज दिनांक 21.10. 2019 को सुबह 4:00 बजे बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वी0 के0 पांडे एवं अधिशासी अभियंता शहर इंजीनियर मनोज कुमार यादव एवं विजिलेंस प्रभारी फूलचंद सिंह के नेतृत्व में 50 सदस्यों की टीम ने तीवरानी टोला, बुंदेलखंडी, पुरानी बाजार जी पक्का घाट,तर्कापुर, जमुनिया, समेत दो दर्जन मोहल्लों में रेड की गई रेड में तकरीबन 60 लोग कटिया डालकर बिजली चोरी करते पाए गए सभी की मौके पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई बिजली चोरी करने वाले में घरेलू उपभोक्ता, व्यवसायिक उपभोक्ता, एवं ई रिक्शा चार्जिंग, में कटिया मारकर विद्युत उपभोग करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई सभी प्राथमिकी हाल ही में शुरू हुए एंटी पावर थेफ्ट थाना मिर्जापुर में दर्ज कराई गई।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर मनोज कुमार यादव ने सभी से वैध भार व संयोजन स्वीकृत कराया कराकर विद्युत उपभोग करने की अपील की अधिशासी अभियंता ने बताया कि मिर्जापुर शहर में चोरी रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा एवं शहर को बेहतर विद्युत आपूर्ति बेहतर राजस्व वसूली पर ही संभव होगी।
चेकिंग टीम ने नगर के तीनों उपखंड अधिकारी इंजीनियर आर0के0 यादव, चंद्रभूषण एवं इंजीनियर गोविंद प्रसाद एवं अवर अभियंता राजेश कुमार मिश्रा, अभय सिंह, राम सिंह, रमन चतुर्वेदी, विनय वैश्य, विनय चौरसिया,आरछी, पंकज कुमार, फणीन्द्र सिंह, आदि लोग रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं