समाचारबिनानी कॉलेज में बना हेलीपैड के ईंट की बंदरबाट

बिनानी कॉलेज में बना हेलीपैड के ईंट की बंदरबाट


मिर्जापुर में विंध्य कारीडोर के शिलान्यास के बावत गृह मंत्री अमित शाह और उप. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के लिए बिनानी कॉलेज में हेली पैड का निर्माण कराया गया था।कार्यक्रम समाप्त के पश्चात हेली पैड में लगे लाखो रुपए के ईंट कहां रखा जाएगा कौन ले जाएगा इसका हिसाब लेने वाला कोई नहीं है। लोगों का आरोप है कि लाखों रुपए के गोलमाल के मामले का पर्दाफास हो सकता है यदि इमानदारी से इसकी जांच हो जाए ।इस मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने कहा कि इंट की रखवाली करना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। कॉलेज प्रशासन के पास कॉलेज के गेट की चाभियां रहती है।कोतवाल ने कहा कि यदि हम ईट की जिम्मेदारी करेंगे तो बाकी लोगों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा ।फिलहाल मौके पर से कई ट्रैक्टर लगा कर तेजी से ईंट उठाई जा रहे है। ट्रैक्टरों से उठाए जा रहे ईट कहां रखे जा रहे हैं इस मामले में सभी का गोल मोल जवाब मिल रहा है ,जिसके चलते स्थिति आपत्तिजनक के साथ संदिग्ध भी प्रतीत हो रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा जांच कराई जाने की मांग तेज हो रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं