समाचारबिनानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस -MIRZAPUR

बिनानी में हर्षोउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA -दिनांक 26 /01/ 2020 को घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर में 71 वें गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्थान की निर्देशिका प्रो0 डॉ0 जीशान अमीर में ध्वजारोहण के बाद छात्रों के साथ बात करते हुए भारत में एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए अपने संविधान के तहत समावेशी समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी क्रम में संस्थान के छात्रों द्वारा भाषण और देशभक्ति गानों की प्रस्तुति की गई। जिससे पूरा परिसर गुंजायमान हो गया ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रवक्ता मिस सिमरन शाहीन ने किया । इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं