मीरजापुर 19 जून 2024- जिला प्रोबेशन अधिकारी, शक्ति त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेशन वित्तीय वर्ष 2024-25 में निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के अन्तर्गत किया जाएगा। इस योजना के समस्त लाभार्थियों से अपील है कि जिन लाभार्थियों ने अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग (केवाईसी)/एन0पी0सी0आई0 अपडेट नहीं करायी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 44585 लाभार्थियों ने अपना केवाईसी/एन0पी0सी0आई0 नहीं कराया है,वे सभी लाभार्थी यथाशीघ्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर केवाईसी एन0पी0सी0आई0 अपडेट कराएं। जिन लाभार्थियों द्वारा अपने आधारकार्ड को जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मीरजापुर में आधारकार्ड की केवाईसी/एन0पी0सी0आई0 नहीं कराई है। बैंक पासबुक और आधार कार्ड से केवाईसी करा लें। 2024-25 की प्रथम तिमाही की किस्त जनपद के समस्त लाभार्थियों को पीएफएमएस
के माध्यम से उनके खातों में भेजी जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मीरजापुर में सम्पर्क करें।
*बिना आधार सीडिंग निराश्रित महिला पेंशन का नहीं मिलेगा लाभ*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5